Site icon Shonee Kapoor

घरेलू हिंसा के मुकदमे में शामिल होने वाले कदम/ अनुसरण की जाने वाली प्रक्रिया ।

विभिन्न प्रकार के मुकदमों में अनुसरण की जाने वाली प्रक्रिया के संबंध में बहुत सारे प्रश्नों के समूह हैं । हमारे वॉट्सएप्प समूह पर उनमें से घरेलू हिंसा के मुकदमे में शामिल होने वाली प्रक्रिया का प्रश्न सर्वाधिक है । इस अनुच्छेद में मैनें घरेलू हिंसा के मुकदमें में शामिल होने वाले कदमों को सूचीबद्ध किया है। इन कदमों का अनुसरण केवल दिल्ली में किया जाता है, जबकि अन्य राज्यों में इन कदमों का अनुसरण थोड़ा हटकर किया जाता है ।

मेरे द्वारा उपरोक्त में मेरे समक्ष आये ज्यादातर प्रश्नों के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण दिया गया है। यदि आपको कोई अन्य प्रश्न के बारे में जानना हो जो कि उपरोक्त में वर्णित नहीं की गई हो तो आप इसके बारे में कमैन्ट सैक्शन में या मेरी EMAIL – info@shoneekapoor.com पर पूछ सकते हैं ।

यदि आप घरेलू ंिहंसा के मामलों में आदमी के हक में पारित नवीनतम निर्णय के बारे में जानना चाहते हैं तो मैं आपको यह सलाह दूंगा कि आप इस पेज को पढें

यदि आपको लिंग पक्षपाती कानून या पुरुष अधिकार्रो के बारे में कोई भी प्रश्न पूछना हो तो आप 9811850498 पर  SUBSCRIBE का WHATSAPP मैसेज करे

Exit mobile version